पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के काचन से अपहृत व्यवसाई दयानंद प्रसाद को पुलिस ने 6 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. एसपी अजय लिंडा और डीएसपी मुख्यालय सुरजीत कुमार ने सर्च अभियान के दौरान दयानंद को काचन के जंगल से बरामद किया है. फिलहाल पुलिस दयानंद से पूछताछ कर रही है.
चैनपुर और रामगढ़ थाना क्षेत्र से शनिवार को दयाशंकर नामक व्यवसाई का अपहरण हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर अपहृत की बाइक और चप्पल बरामद की थी. जानकारी के मुताबिक, व्यवसाई गढ़वा के रंका के इलाके से चैनपुर जा रहा था.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ईटीवी भारत से कहा- 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग कराना लक्ष्य
इस दौरान 2 बाइक सवार 5 अपराधियों ने दयाशंकर को रोककर उसका अपहरण कर लिया था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घटना के 6 घंटे के अंदर ही दयाशंकर को सकुशल बरामद कर लिया.