पलामूः जिले में हत्या और रोड लूट की घटना को अंजाम देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और गोली भी बरामद किया है. आरोपी सविंद्र चौधरी चैनपुर थाना क्षेत्र के कटुअल का रहने वाला है. पुलिस काफी दिनों से सविंद्र चौधरी की तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें-चतराः फंदे से लटकी मिली युवती की लाश, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पलामू एसपी को सूचना मिली थी कि सविंद्र किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है, इसी सूचना के आधार पर चैनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी कर सविंद्र को गिरफ्तार किया.
पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि सविंद्र चौधरी डालटनगंज-गढ़वा रोड पर मंगरदाहा घाटी में एक माइक्रो फाइनांस कंपनी से लाखों की लूट हुई थी. इसी लूट की घटना को सविंद्र ने अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि गिरोह में शामिल दो अन्य सोनू दुबे और राजन चौधरी को पुलिस तलाश रही है.