पलामू: जिले की छत्तरपुर पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर नक्सली संगठन टीपीसी के पांच सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी की गिरफ्तारी डीएसपी शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी बासुदेव मुंडा, सशस्त्र बल छत्तरपुर थाना के सुभाष मलिक के साथ टीपीसी उग्रवादियों के विरुद्ध हुई छापेमारी के क्रम में की गई.
तलाशी के क्रम में हुई गिरफ्तारी
पलामू के छत्तरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने छत्तरपुर थाना के नावा बाजार से टीपीसी के सक्रिय सदस्य विजय सिंह ग्राम डाली इलाके से गिरफ्तार किया है. वहीं क्रियावादी छत्तरपुर कांड 204/19 धारा 17 सी एलएएक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त भी है. गिरफ्तारी के बाद इसने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि संगठन के अन्य सदस्यों से मिलने जंगल जा रहे थे. तलाशी के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो मोबाइल फोन, हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल नंबर जेएच 03 ई यू 66 73 के डिक्की की तलाशी लेने पर टीएसपी संगठन का पर्चा बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- गरीब, असहाय और जरूरतमंदों का जीवन स्तर बेहतर करना प्राथमिकता: हेमंत सोरेन
स्वीकार की संलिप्तता
इस सूचना पर मुरुम दाग पंचायत क्षेत्र के गामार खाड़ा जंगल में छापेमारी की गई. जहां से चार अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया चारों व्यक्तियों की तरफ पूछताछ करने पर अपने को टीपीसी, टीएसपीसी के लिए काम करने की बात स्वीकार की. संगठन के क्रियाकलाप को बढ़ाने के लिए जोनल कमांडर उदेश जी के कहने पर एकत्रित हुए. गिरफ्तार चारों व्यक्तियों में शंभू बैगा उर्फ परहिया तारुदाग, बलदेव यादव मुरुम दाग, सत्येंद्र यादव मुरुम दाग, हरेंद्र सिंह विजयपुर, सभी थाना छत्तरपुर का बताया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी पांचों उग्रवादियों ने पूछताछ के दौरान घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द
वहीं, गिरफ्तार सभी उग्रवादियों ने कर्मा चराई स्थित क्रशर संचालन के साथ मारपीट, बाघमारा गांव स्थित बांकी नदी पर बन रहे पुल के मजदूरों और मुंशी के साथ मारपीट मुनकेरी गांव स्थित पत्थर खदान में लेवी के लिए एक हाइवा में आगजनी करना, क्षेत्र में भय उत्पन्न करने गोलीबारी की घटना में शामिल होना, इसके अतिरिक्त कई अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिसमें ठेकेदारों, माइंस संचालकों से लेवी ली गई है. जिसमें टीएसपीसी के भय के कारण लोगों ने कांड दर्ज नहीं कराया. सशस्त्र दस्ता के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस संगठन के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.