पलामूः जिले के मेदिनीनगर टाउन थाने की पुलिस ने आठ पेशेवर जुआरियों को को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जुआरियों के पास से पुलिस ने दो लाख रुपये नगद बरामद किए है. पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पलामू एसपी संजीव कुमार को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर के गायत्री मंदिर सुदना के इलाके में एक घर में जुए का अड्डा चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः 10 सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह ढह गया दो मंजिला मकान, देखें वीडियो
टाउन थाने की पुलिस ने छापेमारी की और मौके से आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार जुआरियों के पास से पुलिस ने 2.3 लाख रुपये बरामद किए हैं. टाउन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि गिरफ्तार सतवंत सिंह और ललित कुमार सिंह पहले भी जुआ खेलने के आरोप में जेल जा चुके हैं.
दोनों हमीदगंज के इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि जुआ खेलने के आरोप में साबिर हुसैन, बिलाल खान ,मुन्ना जायसवाल ,सुनील कुमार, श्रवण कुमार, हादी हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया है.