पलामूः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के चियांकी हवाई अड्डा पर चौथी बार संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने करीब 35 मिनट तक भाषण दिया. पीएम ने झारखंड की तुलना युवा से करते हुए कहा कि झारखंड युवा है और अब वह सब कुछ समझ और बुझ रहा है.
ये भी पढ़ें-रांचीः कांके सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी ने किया नामांकन, रिकॉर्ड जीत का किया दावा
वहीं, प्रधानमंत्री के भाषण से पलामू के युवा काफी प्रभावित हुए. युवाओं ने कहा कि पीएम ने पांच सूत्र समृद्धि, सुरक्षा, स्थिरता, सुशासन, सम्मान जो बताए हैं उससे वे काफी प्रभावित हुए हैं. युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा पर पलामू के चुनाव में काफी प्रभाव पड़ेगा. वहीं, युवाओं ने सभा के दौरान बीच-बीच में जय श्री राम और मोदी के नारे भी लगाए.
गौरतलब है कि इससे पहले के चुनाव में भी पीएम चियांकी हवाई अड्डा पर जनसभा को संबोधित कर चुके हैं और जनसभा के बाद हमेशा पार्टी विजयी रही है. अब देखना है कि इस बार जनता का बीजेपी की ओर कैसा रूख रहता है.