पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों को थोड़ा और तेज करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड दौरा कर बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की है. झारखंड में हुए लगातार दो नक्सली हमले के बाद पलामू में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर नक्सलियों पर हमला बोला.
नक्सलवाद अस्थिर सरकार की देन
इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में करते हुए सबसे पहले लातेहार में हुए नक्सल हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजली दी. वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में नक्सलवाद अस्थिर सरकार की देन है. झारखंड में 2014 से पहले स्थाई सरकार नहीं होने के कारण यंहा पिछले दरवाजे से सरकार बनते-बिगड़ते रहते थे. इसलिए झारखंड में नक्सलवाद पनपा है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में बढ़ा सियासी तापमान, पीएम मोदी ने पलामू में भरी हुंकार, कहा- डबल इंजन की सरकार से हुआ विकास
पलामू बना सुरक्षित
वहीं, रघुवर सरकार के कार्यकाल के बारे में कहते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में बीजेपी की सरकार ने झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यही कारण है कि नक्सलवाद आज अंतिम चरण में है. वहीं उन्होंने पलामू का जिक्र करते हुए कहा कि कभी पलामू में शाम के 6 बजे के बाद रोड पर चलना मुश्किल हो जाता था लेकिन अब माहौल बदल गया है, लोग देर रात में डाल्टेनगंज से रांची आसानी से आ-जा रहे हैं.
नक्सलवाद को रोकेगी बीजेपी
इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में नक्सली अंतिम सांसे गिन रहे हैं. अग राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार आती है तो नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. नक्सलवाद को खत्म करने के लिए बीजेपी सरकार कटिबद्ध है.