पलामू: जिले में बारिश और ठंड से लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. एक सप्ताह से पलामू का मौसम बेहद खराब है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश और ठंड ने जन-जीवन को प्रभावित कर दिया है. वहीं, ठंड के दौरान पलामू में 66 हजार से भी अधिक कंबलों को वितरण किया और 172 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि शुक्रवार के बाद शनिवार को भी पलामू में सुबह से बादल और कोहरा छाया हुआ है, रुक रुक कर बारिश भी हो रही है. बारिश ने जन-जीवन को प्रभावित किया है, साथ ही आलू, दलहन, गेंहू जैसी फसलों को नुकसान भी पंहुचाया है. पिछले एक सप्ताह में पलामू का अधिकतम तापमान 18 तक गया है जबकि न्यूनतम 04 डिग्री सेल्सियस तक गया है.
ये भी देखें- मनरेगा योजना के तहत फर्जी तरीके से 27 लाख की निकासी, मुखिया समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज
ठंड को देखते हुए पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही गाइड लाइन जारी किया था. ठंड के दौरान पलामू में 66 हजार से भी अधिक कंबलों को वितरण किया गया. 04 जनवरी तक सभी स्कूलो में छुट्टी कर दी गई थी. वहीं, पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि कहा कि ठंड को देखते हुए सरकार से मिले गाइडलाइन के आधार पर जिला प्रशासन ने कदम उठाया है. जिला में 172 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.