पलामू: झारखंड की हेमंत सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए कुल 86 हजार 370 करोड़ रुपये का बजट पेश किए गया है. सरकार के इस बजट में कई कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं. इसको लेकर पलामू के लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय बजट 2020-21 में तमाम लोक लुभावने घोषणाओं के साथ किसानों और गरीबों के लिए अपना बजट पेश किया है. गरीबों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ-साथ 100 मोहल्ला क्लिनिक खोलने की घोषणा सरकार ने की है. वहीं, किसानों की ऋण माफी योजना की शुरुआत करते हुए स्कूली बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेज और छात्रवृत्ति योजना लागू करने जैसै तमाम घोषणाएं शामिल हैं. इस बजट के बाद गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों खुशी देखी जा रही है.
और पढ़ें- रांची में माहौल बिगाड़ने की साजिश, मंदिर में गंदगी फेंकने पर बवाल
इस बजट के बाद पलामू कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि राज्य सरकार का खजाना पहले ही खाली था. इसके बावजूद भी बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. बजट में शिक्षा, किसान और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा गया हैं. किसानों को ध्यान में रखते हुए सिंचाई के लिए बेहतर करने की कोशिश की है. वहीं, आम लोगों ने बताया कि बजट से वे खुश हैं, लेकिन इस बजट से झारखंड की अर्थव्यवस्था कितना सुधर पाती है, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा.