ETV Bharat / state

जानिए पलामू में कहां कांप रही है घरों की दीवारें, पढ़िए पूरी खबर - Mining by ignoring the rules in Palamu

पलामू में अवैध माइनिंग और विस्फोट के कारण लोग दहशत में हैं. जांच के लिए विधानसभा समिति की टीम ने DMO (District Mining Officer) से 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी है.

Fear of accident due to illegal mining
अवैध माइनिंग से हादसे की आशंका
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 5:30 PM IST

पलामू: कभी नक्सली हिंसा के लिए कुख्यात रहा मेदिनीनगर के पिपरा का बरदाग गांव आज अवैध माइनिंग के कारण दहशत में है. खौफ इस कदर है कि ग्रामीण हर दिन गुजरने पर जिंदगी बच जाने के लिए भगवान का शुक्र मनाते हैं. दरअसल इन ग्रामीणों को अवैध माइनिंग के कारण गिरने वाले पत्थरों का भय है. नक्सलियों से डटकर मुकाबला करने वाले ग्रामीण अब माइनिंग माफियाओं के डर से सहमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- थाना प्रभारियों के सहयोग से चल रहा अवैध माइनिंग का खेल, राज्य को हो रहा राजस्व का नुकसान: पूर्व सीएम

अवैध माइनिंग से दरक रही घर की दीवार

पलामू के पिपरा प्रखंड के बरदाग पंचायत के गोसाईडीह दलित बहुल गांव है. यहां से कुछ दूरी पर ही स्टोन माइंस है जिसके अंदर कई स्टोन क्रशर लगे हुए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक माइंस में विस्फोट किए जाने से पहले उनको सूचना नहीं दी जाती है. नतीजा ये होता है कि विस्फोट के बाद घरों में पहुंचने वाले बड़े पत्थरों से उनके और परिजनों की जान आए दिन खतरे में रहती है. उनके मुताबिक विस्फोट से अब तक कई घर नष्ट हो गए और कई मवेशियों की भी मौत हो चुकी है.

देखें वीडियो

विस्फोट से हिलते हैं घर की दीवार

गांव के सत्येंद्र राम बताते हैं कि विस्फोट के बाद पूरे गांव में धूल भर जाता है. गांव हिलने लगता है. सभी लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागते हैं. गांव के भीम यादव बताते हैं कि सभी ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं कि कभी भी उनके साथ कुछ बड़ा हादसा हो सकता है. बारूद की महक और डरावने आवाज से घर के बच्चे डरे हुए रहते हैं.

roof broken by explosion
विस्फोट से टूट गई छत

कम हो रहा है भू गर्भ जल स्तर

ग्रामीणों के मुताबिक अवैध माइनिंग के कारण पूरे इलाके के भूजल स्तर पर बुरा असर पड़ा है. यही कारण है कि यहां के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. गोसाईडीह के वार्ड आयुक्त मोती भूइयां बताते हैं कि सरकार या तो माइंस बंद करे या उन्हें कहीं और शिफ्ट कर दे. गांव के लोग भी माइंस को दूसरी जगह पर ले जाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा है.

villagers in panic
दहशत में ग्रामीण

नियमों को ताक पर रखकर माइनिंग

अवैध माइनिंग को लेकर जांच के लिए पहुंची विधानसभा समिति भी ये मान चुकी है कि यहां नियमों को ताक पर रखकर माइनिंग हो रही है. अवैध माइनिंग को लेकर विधानसभा समिति ने DMO (District Mining Officer) से 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी है.

पलामू: कभी नक्सली हिंसा के लिए कुख्यात रहा मेदिनीनगर के पिपरा का बरदाग गांव आज अवैध माइनिंग के कारण दहशत में है. खौफ इस कदर है कि ग्रामीण हर दिन गुजरने पर जिंदगी बच जाने के लिए भगवान का शुक्र मनाते हैं. दरअसल इन ग्रामीणों को अवैध माइनिंग के कारण गिरने वाले पत्थरों का भय है. नक्सलियों से डटकर मुकाबला करने वाले ग्रामीण अब माइनिंग माफियाओं के डर से सहमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- थाना प्रभारियों के सहयोग से चल रहा अवैध माइनिंग का खेल, राज्य को हो रहा राजस्व का नुकसान: पूर्व सीएम

अवैध माइनिंग से दरक रही घर की दीवार

पलामू के पिपरा प्रखंड के बरदाग पंचायत के गोसाईडीह दलित बहुल गांव है. यहां से कुछ दूरी पर ही स्टोन माइंस है जिसके अंदर कई स्टोन क्रशर लगे हुए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक माइंस में विस्फोट किए जाने से पहले उनको सूचना नहीं दी जाती है. नतीजा ये होता है कि विस्फोट के बाद घरों में पहुंचने वाले बड़े पत्थरों से उनके और परिजनों की जान आए दिन खतरे में रहती है. उनके मुताबिक विस्फोट से अब तक कई घर नष्ट हो गए और कई मवेशियों की भी मौत हो चुकी है.

देखें वीडियो

विस्फोट से हिलते हैं घर की दीवार

गांव के सत्येंद्र राम बताते हैं कि विस्फोट के बाद पूरे गांव में धूल भर जाता है. गांव हिलने लगता है. सभी लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागते हैं. गांव के भीम यादव बताते हैं कि सभी ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं कि कभी भी उनके साथ कुछ बड़ा हादसा हो सकता है. बारूद की महक और डरावने आवाज से घर के बच्चे डरे हुए रहते हैं.

roof broken by explosion
विस्फोट से टूट गई छत

कम हो रहा है भू गर्भ जल स्तर

ग्रामीणों के मुताबिक अवैध माइनिंग के कारण पूरे इलाके के भूजल स्तर पर बुरा असर पड़ा है. यही कारण है कि यहां के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. गोसाईडीह के वार्ड आयुक्त मोती भूइयां बताते हैं कि सरकार या तो माइंस बंद करे या उन्हें कहीं और शिफ्ट कर दे. गांव के लोग भी माइंस को दूसरी जगह पर ले जाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा है.

villagers in panic
दहशत में ग्रामीण

नियमों को ताक पर रखकर माइनिंग

अवैध माइनिंग को लेकर जांच के लिए पहुंची विधानसभा समिति भी ये मान चुकी है कि यहां नियमों को ताक पर रखकर माइनिंग हो रही है. अवैध माइनिंग को लेकर विधानसभा समिति ने DMO (District Mining Officer) से 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी है.

Last Updated : Jul 26, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.