पलामू: कोविड-19 के वैक्सीनेशन का सेकेंड फेज शुरू हो गया है. फ्रंटलाइन वर्करों के साथ-साथ 60 साल से अधिक उम्र और बीमार लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. पलामू में अब तक लगभग 20 हजार लोगों को वैक्सीन दी गई है, लेकिन यह आंकड़े कम हैं. पलामू स्वाथ्य विभाग ने अधिक अधिक लोगों को वैक्सीन लेने के लिए एक पहल शुरू की है. घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने शुक्रवार को पलामू के चैनपुर के इलाके में लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें: सेना में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से कोविड जांच रिपोर्ट की मांग, सैंकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पंहुचे मेडिकल कॉलेज
जागरूकता अभियान के दौरान सिविल सर्जन ने बुजुर्गों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी सुना. उनके साथ एक एंबुलेंस भी था, जिससे इक्षुक बुजुर्गों को वैक्सीनेशन सेंटर तक भेजा गया. सिविल सर्जन ने बताया कि लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बेहद कम है, लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वह बाजारों में घूम रहे हैं, इसका मकसद है की जमीन पर यह हालात जानना कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच आम राय क्या है और वह कितना सजग हैं.