पलामूः सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर हैदरनगर थाने के हाॅल में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने की. उन्होंने सभी से सरस्वती पूजा के स्थल और अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की. साथ ही शाम 6 बजे तक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन हर हाल में करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-लोक सभा में बोले अधीर- सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद जो सपने दिखाए, वे पूरे नहीं हुए
थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के मौके पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन आस-पास के लोगों को परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल सरस्वती पूजा समिति के लोगों को रखना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अश्लील और धार्मिक उन्माद फैलाने वाले गानों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर भी पुलिस की नजर है. किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट किया गया तो उस पर तत्काल कर्रवाई की जाएगी.
अफवाह सुनने पर तत्काल करें सूचित
रंजीत कुमार ने कहा कि इस त्योहार को मिलकर मनाने की परंपरा है. आगे भी इसे कायम रखना चाहिए. उन्होंने सड़कों पर जबरन चंदा मांगने वाले लोगों से सख्ती से निपटने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह त्योहार सभी जगह मनाया जाता है. पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व अमन पसंद लोग अपने-अपने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें. उन्होंने कहा कि किसी तरह की अफवाह सुनने पर तत्काल पुलिस को सूचना देंगे.
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में एसआई निर्भय कुमार, निरज सेठ, शिवशंकर उरांव, मुखिया परन राम, पूर्व मुखिया अबु नसर सिद्दीकी, पंसस रामप्रवेश मेहता, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष डा. अजय जायसवाल के अलावा जाफर हवारी, कमलेश कुमार, आनंदी पासवान, मथुरा प्रसाद, शमीम खान, प्रेम पासवान के अलावा कई लोग उपस्थित थे.