पलामू: जिले के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर फंसे राजधानी एक्सप्रेस में सवार 647 यात्रियों को बसों से रांची भेजा गया है. कई यात्री ऐसे भी हैं जो निजी वाहन बुक कर रांची गए. लातेहार के चंदवा में टाना भगतों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. नई दिल्ली से रांची जाने वाली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सुबह 6.40 में खड़ी हुई थी. सुबह के 11 बजे के बाद पलामू जिला प्रशासन ने पहल करते हुए सभी यात्रियों के लिए बस की सुविधा उपलब्ध करवाई.
इसे भी पढे़ं:- रेलवे बोर्ड के इतिहास में पहली बार सीईओ की नियुक्ति, वीके यादव संभालेंगे पदभार
यात्रियों ने किया हंगामा, जवानों ने दिखाई मानवता
राजधानी एक्सप्रेस के लंबे समय तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर खड़े रहने के बाद यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्री ट्रेन को डाइवर्ट करने की मांग कर रहे थे. एनडीसी शैलेश कुमार और एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के समझाने के बाद यात्री शांत हुए. बाद में सभी यात्री बसों से जाने को तैयार हुए. पुलिस जवानों ने मानवता दिखाते हुए यात्रियों के सामान को बसों तक पंहुचाया.