पलामू: बुजुर्ग के साथ मारपीट के आरोप में पांडु थाना के प्रभारी पवन कुमार को हटा दिया गया है. कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं मेदिनीनगर टीओपी 2 के प्रभारी रुद्रानंद सरस और दंगवार ओपी प्रभारी चंदन कुमार शर्मा को भी लाइन हाजिर किया गया है. सब इंस्पेक्टर रविशंकर को दंगवार का नया ओपी प्रभारी बनाया गया है.
दरअसल पांडु थाना प्रभारी पवन कुमार पर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की पिटाई का आरोप है. पिटाई के बाद बुजुर्ग ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद बिश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में जांच की गई. जांच के बाद सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पवन कुमार छह महीने पहले पांडु थाना में तैनात किया गया था.
वहीं, मेदिनीनगर टाउन में टीओपी 2 के प्रभारी रुद्रानंद सरस को कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है. हुसैनाबाद के दंगवार ओपी के प्रभारी चंदन कुमार शर्मा पर भी काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. दोनों पिछले एक वर्ष से ओपी प्रभारी के पद पर तैनात थे. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सभी को लाइन हाजिर किया गया है. कुछ दिनों पहले पलामू के पांकी थाना प्रभारी लापरवाही बरतने में आरोप में निलंबित किया गया है.