पलामू: मेदिनीनगर में महिला और उसके तीन बच्चों के आत्महत्या मामले में गुरुवार (30 मार्च) को गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. महिला के पिता फागु सिंह के बयान पर पति रवि सिंह, सास, जेठ और देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत प्राथमिकी की गई है. टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले सभी के खिलाफ मामला दर्ज हुए हैं. पुलिस आगे की अनुसंधान कर रही है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: ससुराल में सास से लड़ाई कर महिला ने तीन मासूम बच्चों के साथ की आत्महत्या
शवों का पोस्टमार्टम एमएमसीएच में: पुलिस ने गुरुवार (30 मार्च) को एमएमसीएच में चारो शवों का पोस्टमार्टम करवाया. गौरतलब है कि बुधवार (29 मार्च) दोपहर मनीता देवी ने अपने पांच वर्षीय बेटी पायल, तीन वर्षीय संतोषी और नौ महीने के बेटे सूरज के साथ आत्महत्या कर लिया था. मनीता का ससुराल हरिहरगंज के खड़गपुर में था. जबकि मायका सतबरवा थाना क्षेत्र के एकता गांव में था.
पति का दूसरे महिला के साथ था संबंध: मनीता के पिता फागू सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसके दमाद का किसी और महिला के साथ संबंध था. जिस कारण उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. जितिया पर्व के दौरान उनकी बेटी मायके आई थी. होली के दौरान दामाद रवि सिंह जबरन मनीता को विदाई करवा कर ले गया था. इस दौरान दामाद ने आश्वासन दिया था कि उनकी बेटी को प्रताड़ित नहीं किया जाएगा.
2017 में की थी बेटी की शादी: फागु सिंह ने बताया कि 2017 में उन्होंने बेटी की शादी की थी. शादी के बाद से ही बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. कई दिनों तक भूखा रखा जाता था. मनिता के पास खुद का मोबाइल भी नहीं रहता था. फिर भी मायके में प्रताड़ना के बारे में जानकारी देती रहती थी. लेकिन बुधवार को उसने कुछ भी नहीं बताया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद ससुराल पक्ष के भी लोग मौके पर पहुंचे. उनका कहना था कि घटना के बाद पति बीमार हो गया है.