पलामूः झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित जिले पलामू में पुलिस अब गरीब छात्रों की मदद की पहल कर रही है. पलामू पुलिस जल्द ही पुलिस अंकल ट्यूटोरियल की शुरुआत करेगी. इसके जरिए पुलिस अंकल गरीब छात्रों की पढ़ाई में मदद करेंगे.
पलामू एसपी संजीव कुमार ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने पुलिस अंकल ट्यूटोरियल की शुरुआत सिमडेगा में की थी. उसी के तर्ज पर पलामू में भी इसकी शुरुआत की जाएगी. इसके लिए रिटायर शिक्षकों और उच्च शिक्षा वाले पुलिस अधिकारियों की मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा कि दूरदराज के छात्रों को पढ़ाई की सुविधा नहीं मिल पाती. उन्हें न तो पढ़ाई का सही माहौल मिलता है और न ही मौका. ऐसे छात्रों को ध्यान में रखकर ये पहल की जा रही है.
गरीब छात्रों को पढ़ाई में मिलेगी मदद
पुलिस अंकल ट्यूटोरियल अति नक्सल प्रभावित इलाके के गांव से शुरू होगी. इसके जरिए10वीं के छात्रों को खास तौर पर मदद की जाएगी. सबसे पहले पिकेट और थाना स्तर के छात्रों को चुना जाएगा. पलामू में 27 प्रशासनिक थाना और 17 पुलिस पिकेट हैं. पुलिस अंकल ट्यूटोरियल के जरिए छात्रों की पढ़ाई में मदद के साथ उनकी काउंसिलिंग भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-नहीं चाहिए दया की भीख, दिव्यांग उषा की जिंदगी से लीजिए सीख
नीति आयोग ने की सराहना
एसपी संजीव कुमार को इसकी प्रेरणा जनता दरबार के दौरान मिली. जब उन्हें पता चला कि ग्रामीण बच्चे पढ़ने की इच्छा तो रखते थे लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके माता-पिता एक्स्ट्रा क्लास के लिए पैसे नहीं दे पाते थे. बच्चों का नंबर कम आता या फेल हो जाते थे, परिणाम स्वरूप क्षेत्र के बच्चे जिले से पलायन को मजबूर हो जाते हैं.
इसके बाद उन्होंने पिछले साल बापू की जयंती पर 2 अक्टूबर सिमडेगा में इसकी शुरुआत की. इसके तहत सिमडेगा के पांच सौ से ज्यादा छात्रों को मुफ्त कोचिंग दी गई. इस पहल की नीति आयोग भी सराहना कर चुका है.