पलामूः जिला पुलिस की सक्रियता से एक व्यवसायी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवा लिया गया है. अपहरण में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. व्यवसायी सिमडेगा का रहने वाला है. गुरुवार की देर रात पलामू किला से उसका अपहरण हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर व्यवसायी को मुक्त करवा लिया और घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
अपहरण का पता चलने के 10 घंटे के अंदर युवक बरामद
सिमडेगा के रहने वाले एक व्यक्ति का पलामू के रामगढ़ के इलाके में अपहरण हुआ. अपहरण के 10 घंटे के अंदर के पुलिस ने मुक्त करवा लिया. पुलिस ने मौके से ही तीन अपराधियो को भी गिरफ्तार किया है. पीड़ित व्यक्ति का अपहरण करने वाला भी अपना दोस्त था और पांच लाख की फिरौती मांगी थी. सिमडेगा के रहने वाले मुकेश साहू का पलामू से अपहरण कर पांच लाख की फिरौती मांगी गई थी. फिरौती की रकम सिमडेगा में उसके पिता से मांगी गई थी. पिता ने इसकी जानकारी सिमडेगा पुलिस को दिया था. बाद सिमडेगा पुलिस ने इसकी जानकारी पलामू एसपी को दी.
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मामले में पहल करते हुए चैनपुर, रामगढ़ और टाउन थाना की टीम बना कर कार्रवाई शुरू की. सूचना के 10 घंटे के अंदर पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के दिनाबार से बरामद कर लिया. मौके से अपहरण के आरोपी विक्की सिंह, रितेश पूर्ति और विनय पूर्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी रामगढ़ थाना क्षेत्र के दीनाबार के ही रहने वाले हैं.
अपहरण के 24 घंटे तक नही हुआ एहसास
मुकेश साव अपने दोस्तों के साथ 24 अगस्त मेदिनीनगर आया हुआ था. मुकेश साव का दोस्त विनय पूर्ति नाम का युवक है. विनय पूर्ति के साथ मुकेश साव गढ़वा के रमकंडा गया, रमकंडा में वह सभी के साथ 24 घंटे से अधिक समय तक रहा. बाद में 25 को उसके हाथ पैर बांध दिए गए. 26 अगस्त को अपहरणकर्ताओं ने मुकेश साव के पिता को कॉल कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी. 26 अगस्त की शाम को यह जानकारी पलामू पुलिस को मिली. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी बिंदुओं पर अनुसंधान करते हुए रामगढ़ थाना क्षेत्र के दीनाबार में छापेमारी कर मुकेश साव को मुक्त करवाया.
एसपी ने बताया कि अपहरण की घटना का मास्टरमाइंड विक्की सिंह है. मुकेश साव गढ़वा के दाल फैक्ट्री में काम करता है. वहीं उनकी दोस्ती विनय पूर्ति से हुई थी. पलामू पुलिस एक बार फिर से विक्की सिंह को रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी.