ETV Bharat / state

पलामू पुलिस ने इनामी नक्सलियों के घर चिपकाया पोस्टर, कहा- सरेंडर करें वरना जारी रहेगी फौजी कार्रवाई

पलामू पुलिस पोस्टर के सहारे नक्सलियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने तीन इनामी नक्सलियों के घर पर पोस्टर चिपका कर उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा है. इसके लिए पुलिस ने उनके परिजनों से भी बात की.

posters to house of Naxalites
posters to house of Naxalites
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 2:05 PM IST

पलामू: टॉप टीएसपीसी कमांडर आक्रमण गंझू, टॉप माओवादी कमांडर अभिजीत यादव और शशिकांत के घर पोस्टर चिपका कर पलामू पुलिस ने उनको आत्मसमर्पण करने को कहा है. आक्रमण गंझू पर 15 लाख रुपये का इनाम है, जबकि शशिकांत पर 10 लाख रुपये का इनाम है. दोनों पर पलामू में दो दर्जन से अधिक बड़े नक्सली हमले करने का आरोप है. आक्रमण गंझू का घर मनातू थाना क्षेत्र के नागद में और शशिकांत का केदल में है. वहीं, अभिजीत यादव छतरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो तीन दर्जन से अधिक नक्सल हमले का आरोपी है.

इसे भी पढ़ें: लोहरदगा पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार, हत्या के मामले में था फरार


मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस की एक टीम आक्रमण और शशिकांत के घर पहुंची थी. दोनों का घर चतरा सीमा से सटा हुआ है और अति नक्सल प्रभावित इलाके में है. इसके अलावा छतरपुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में अभिजीत यादव के घर पर पोस्टर चिपकाया गया है. पुलिस ने नक्सलियों के परिजनों से आत्मसमर्पण करवाने की अपील की है. परिजनों को कहा गया कि वे आत्मसमर्पण करें नहीं तो उनके खिलाफ लगातार फौजी कार्रवाई जारी रहेगी.


पुलिस ने शुरू किया है पोस्टर वार: पलामू पुलिस ने इनामी नक्सलियों के खिलाफ सैकड़ों पोस्टर तैयार किए हैं. इन पोस्टरों को सभी इनामी नक्सली के घर और ग्रामीण इलाके में चिपकाया जा रहा है. मनातू थाना की पुलिस ने बुधवार को बिहार सीमा से सटे चक इलाके में भी तैयार किए गए पोस्टरों को चिपकाया है. पलामू पुलिस ने एक तरह से नक्सलियों के खिलाफ मानसिक लड़ाई के लिए पोस्टर वार भी शुरू किया है. पोस्टर वार के माध्यम से नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है.

पलामू: टॉप टीएसपीसी कमांडर आक्रमण गंझू, टॉप माओवादी कमांडर अभिजीत यादव और शशिकांत के घर पोस्टर चिपका कर पलामू पुलिस ने उनको आत्मसमर्पण करने को कहा है. आक्रमण गंझू पर 15 लाख रुपये का इनाम है, जबकि शशिकांत पर 10 लाख रुपये का इनाम है. दोनों पर पलामू में दो दर्जन से अधिक बड़े नक्सली हमले करने का आरोप है. आक्रमण गंझू का घर मनातू थाना क्षेत्र के नागद में और शशिकांत का केदल में है. वहीं, अभिजीत यादव छतरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो तीन दर्जन से अधिक नक्सल हमले का आरोपी है.

इसे भी पढ़ें: लोहरदगा पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार, हत्या के मामले में था फरार


मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस की एक टीम आक्रमण और शशिकांत के घर पहुंची थी. दोनों का घर चतरा सीमा से सटा हुआ है और अति नक्सल प्रभावित इलाके में है. इसके अलावा छतरपुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में अभिजीत यादव के घर पर पोस्टर चिपकाया गया है. पुलिस ने नक्सलियों के परिजनों से आत्मसमर्पण करवाने की अपील की है. परिजनों को कहा गया कि वे आत्मसमर्पण करें नहीं तो उनके खिलाफ लगातार फौजी कार्रवाई जारी रहेगी.


पुलिस ने शुरू किया है पोस्टर वार: पलामू पुलिस ने इनामी नक्सलियों के खिलाफ सैकड़ों पोस्टर तैयार किए हैं. इन पोस्टरों को सभी इनामी नक्सली के घर और ग्रामीण इलाके में चिपकाया जा रहा है. मनातू थाना की पुलिस ने बुधवार को बिहार सीमा से सटे चक इलाके में भी तैयार किए गए पोस्टरों को चिपकाया है. पलामू पुलिस ने एक तरह से नक्सलियों के खिलाफ मानसिक लड़ाई के लिए पोस्टर वार भी शुरू किया है. पोस्टर वार के माध्यम से नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.