पलामूः जेल से बाहर निकलने के बाद कई नक्सली और अपराधी हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने एक नई रणनीति के तहत जेल से बाहर निकलने के बाद हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ योजना तैयार की गई है. पलामू पुलिस ने 100 से अधिक नक्सली और अपराधियों की सूची तैयार की है, जो पिछले एक वर्ष में जेल से बाहर निकले हैं. अगले एक-दो दिनों में इस सूची में और भी नाम जुड़ेंगे. इस सूची में नक्सल और अपराध के साथ-साथ हत्या, लूट, दुष्कर्म, डकैती घटना के आरोपी शामिल हैं.
जेल से बाहर निकले नक्सलियों और अपराधियों की निगरानी की जाएगीः पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि सूची में कई नाम जुड़ेंगे. जेल बाहर निकलने वाले अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने खास योजना तैयार की है. जल्द ही सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर टास्किंग की जाएगी. जेल से बाहर निकलने में जमानत लेने वाले अपराधियों पर भी निगरानी बढ़ाई जाएगी. सभी के खिलाफ निगरानी के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम की तैनाती की जाएगी.
फरार अपराधियों के खिलाफ भी शुरू किया जाएगा अभियानः पलामू में कुल 27 थाने हैं. जिसके माध्यम से अपराधियों और नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने के प्रयास किए जाते हैं. पलामू पुलिस ने पिछले एक वर्ष के दौरान नक्सली और आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान में पाया है कि अधिकतर घटनाओं में जेल से बाहर निकलने वाले ही आरोपी हैं. इस बात को ध्यान में रखकर पलामू पुलिस ने सूची तैयार की है.
पुलिस विभाग ने अपराधियों की सूची की तैयारः नक्सली और बड़े अपराध से जुड़े हुए बड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टास्किंग की है. पुलिस ने सांगठनिक अपराधिक गिरोहों से जुड़े हुए सदस्यों की सूची तैयार की है और उनके खिलाफ स्पेशल टीम की तैनाती की है. सांगठनिक अपराध से जुड़े हुए कुख्यातों को टारगेट पर लिया गया है.