पलामू: गढ़वा का बाबा पलामू, गढ़वा समेत कई इलाकों में हेरोइन की सप्लाई कर रहा है. दरअसल पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने जेलहाता के इलाके में छापेमारी कर एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है, तस्कर के पास से पुलिस ने हजारों की हेरोइन की खेप को बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर अप्पू उरांव पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के जेलहाता का रहने वाला है. वह अपने घर के इलाके से ही पूरे इलाके हेरोइन के कारोबार का संचालन कर रहा था.
ये भी पढ़ें: Crime News Palamu: पलामू में नशे का सौदागर गिरफ्तार, बिहार से पलामू लाता था हेरोइन की खेप
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि जेलहाता के इलाके में हेरोइन का कारोबार हो रहा है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर हेरोइन की खेप को बरामद किया है. टाउन प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अप्पू उरांव पहले भी हेरोइन के कारोबार में जेल जा चुका है, अप्पू के पास से 7.15 ग्राम हेरोइन को बरामद किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अप्पू ने पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया कि वह गढ़वा से हीरोइन के खेप को लाता है, गढ़वा के रहने वाले बाबा नाम का व्यक्ति हीरोइन की खेप उसे देता है. थाना प्रभारी ने बताया कि अप्पू द्वारा बताए गए कई बातों पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल अप्पू को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.
कुछ दिनों पहले भी मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. उसके पास सभी पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप को बरामद किया था. पलामू बिहार के सासाराम और गढ़वा के इलाके से हेरोइन की खेप पहुंचती है.