पलामूः आदिवासी दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला पुलिस की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के इंटर और मैट्रिक में टॉपर हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. एसपी चंदन कुमार सिन्हा (SP Chandan Kumar Sinha) और उनकी पत्नी कंचन सिंह ने बच्चों को एक-एक पौधा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ेंःथाने में मिलेगा मोबाइल और लैपटॉप, कई पुलिस स्टेशन में हो रही तैयारी
सम्मान समारोह में जिले के मनातू, पिपरा, हरिहरगंज, रामगढ़ आदि प्रखंडों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसमें 43 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
बच्चों के साथ एसपी ने किया संवाद
एसपी चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी और समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक कंचन सिंह ने टॉपर छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया. संवाद के दौरान दर्जनों बच्चों ने आईएएस और आईपीएस बनने की इच्छा जाहिर की, तो कुछ छात्र-छात्राओं ने शिक्षक, डॉक्टर और इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की.
वार्षिक प्लान बनाकर करें मेहनत
समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि टॉपर छात्राओं ने जिले के सम्मान को बढ़ाया है. उन्होंने बच्चों से आह्वान करते हुए कहा कि वार्षिक वर्क प्लान बनाएं. एक लक्ष्य तय कर मेहनत करें, तो सफलता जरूर मिलेगी.
कमजोर छात्र-छात्राओं को साथ पढ़ाएं
समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक कंचन सिंह ने कहा टॉपर लड़कियां समाज में बदलाव ला सकती हैं. उन्होंने टॉपर छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि खुद पढ़ें और दो कमजोर छात्र-छात्राओं को अपने साथ पढ़ाएं. उन्होंने कहा कि अक्सर लोग वर्दी देखकर डर जाते हैं, लेकिन एक माहौल बनाने का प्रयास है कि लोग सामाजिक पुलिसिंग को समझें.