पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के सदस्य को कचौड़ी और जलेबी खाने की इच्छा हुई. जिसके बाद उन्होंने इसके लिए एक स्थानीय सप्लायर से संपर्क किया. जो अक्सर नक्सलियों को कई तरह की सामग्री सप्लाई करता था.
ये भी पढ़ें: Ranchi Crime News: टीपीसी-पीएलएफआई के नए दस्ते कारोबारियों को दे रहे धमकी, सफाए के लिए ऑपरेशन शुरू
नक्सलियों ने सप्लायर से 60 पीस कचौड़ी और एक किलो जलेबी मंगवाई थी. कचौड़ी और जलेबी के साथ उन्होंने मोबाइल चार्जर और एक पर्चा भी मंगवाया था. इसी बीच पलामू पुलिस को जानकारी मिली कि नक्सलियों के पास कुछ सामग्री जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नावाजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार रजक के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया.
इसी सर्च अभियान के दौरान नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रोल पहाड़ी के पास पुलिस को देखकर एक युवक ने भागना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस के जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से नक्सलियों के पास पहुंचाए जा रहे मोबाइल चार्जर, मोबाइल, एक किलो जलेबी और कचौड़ी बरामद किया गया.
गिरफ्तार युवक का नाम प्रेमचंद यादव बताया जा रहा है. उसने पुलिस को बताया है कि नक्सलियों के दस्ते ने कचौड़ी और जलेबी की खाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद वह इनकी डिलीवरी के लिए नक्सलियों के दस्ते के पास जा रहा था. उसने स्थानीय दुकानदार से ही सारी सामग्री की खरीदी थी.
मामले में एसडीपीओ ने क्या कहा: एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने प्रेमचंद यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस अभियान में सब इंस्पेक्टर विजय कुमार, मुकेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.
थाना प्रभारी ने क्या कहा: नावाजयपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जलेबी और कचौड़ी को जिम्मेनामा पर दिया गया है. गिरफ्तार सप्लायर प्रेमचंद यादव के पास से पुलिस ने जलेबी कचौड़ी के अलावा चार पीस मोबाइल चार्जर, एक नक्सल पर्चा बरामद किया है. पर्चा में लेवी और ठेकेदारों को धमकी संबंधित कई बातें लिखी गईं हैं.