पलामूः पलामू पुलिस ने पांकी थाना क्षेत्र से पांच रोड लूटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों के पास से पुलिस ने एक ट्रक यानी 490 बोरा सीमेंट भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में चंदन कुमार सिंह, मंदीप कुमार रवि, मानिक शर्मा, अनुज कुमार तिवारी और आशीष कुमार चौबे शामिल हैं. इसमें दो व्यवसायी भी हैं, जो लूट और चोरी के सीमेंट को खरीद बिक्री करते थे.
यह भी पढ़ेंःपलामू में ग्रामीणों ने पुलिस टीम को बनाया बंधक, बयान लेने गए थे पुलिसकर्मी
पुलिस ने बताया कि 25 मार्च को पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी घाटी में सीमेंट लदे एक ट्रक को लूट लिया गया था. ट्रक पुरुलिया से पांकी के इलाके में जा रहा था. अपराधियों ने रोड पर बाइक लगा कर ट्रक को रोका और ट्रक ड्राइवर को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और सीमेंट को अपने ठिकाने पर पहुंचा दिया. इसके बाद ट्रक ड्राइवर को बाइक पर बिठा कर मनिका के इलाके में छोड़ दिया. इस घटना में पांकी थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई की है.
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पांकी और लेस्लीगंज के रहने वाले हैं. चंदन कुमार सिंह पहले ड्राइवर था और कुछ साल पहले पहले उसने एक ट्रक चोरी कर बेच दिया था. इस मामले में जेल भी जा चुका है. उन्होंने कहा कि जेल से लौटने के बाद लूट की घटना को अंजाम देने लगा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अनुज कुमार तिवारी और आशीष कुमार चौबे लुटेरों से 160 रुपये प्रति बैग के दर से सीमेंट को खरीदा था.