पलामू: जिले में बढ़ती जा रही लेवी वसूली की घटना को देखते हुए पुलिस ने नक्सली गतिविधयों पर रोक लगाने की मुहिम छेड़ी है. इसी संबंध में छत्तरपुर पुलिस ने नक्सली गतिविधि में शामिल हरिहरगंज इलाके में पांच वर्षों से सक्रिय माओवादी सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार नक्सली हरिहरगंज थाना क्षेत्र ग्राम तूरी टोला परसलेवा का निवासी संतोष कुमार यादव है. पुलिस ने इसके पास से एक 9 एमएम की देसी पिस्टल बरामद किया है.
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
इस गिरफ्तारी पर डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के परसलेवा में छापेमारी की गयी. छापेमारी अभियान का नेतृत्व छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह और पुलिस इंस्पेक्टर पी डी मेहरा ने किया.
यह भी पढ़ें- डायन प्रथा और साइबर क्राइम को लेकर झारखंड पुलिस सक्रिय, लोगों को जागरूक करने के लिए बनाई 2 शॉर्ट फिल्में
इलाके में पांच वर्ष के सभी लेवी वसूली में इसका था हाथ
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये सक्रिय सदस्य ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. पूछताछ में गिरफ्तार माओवादी ने बताया है कि हरिहरगंज इलाके में 2012 से 2016 तक प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के जोनल कमांडर अभिजीत उर्फ बनवारी के दस्ते में यह सक्रिय रूप से हथियार के साथ शामिल था. वहीं वर्ष 2017 से यह भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी वसूलने का काम कर रहा था. इसी क्रम में इसकी गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि इस नक्सली दस्ते में कुल 35 लोग हैं.