पलामूः पुलिस ने पिकनिक स्पॉट पर आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही शराब का सेवन कर गाड़ी नहीं चलाने का आग्रह किया है. पिकनिक स्पॉट को लेकर पलामू पुलिस ने हाई अलर्ट जारी भी किया है और सुरक्षा को बढ़ाया है. पिकनिक स्पॉट पर सादे लिबास में जवानों को तैनात किया गया है, साथ ही साथ नेशनल और स्टेट हाईवे पर पेट्रोलिंग को भी बढ़ाया गया है. पुलिस टीम को ब्रेथ एनलाइजर के साथ सड़कों पर तैनात किया गया.
पुलिस कर्मियों की छुट्टी को रद्द किया गया है. वहीं कार्यालय में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया है और इलाके में अभियान शुरू किया है. पुलिस का लक्ष्य के नए वर्ष में पिकनिक के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े को कम करना है.
2023 में 10 हत्या जबकि 7 दहेज हत्या के मामले में सजाः 2023 में पलामू पुलिस ने 10 हत्या जबकि सात दहेज हत्या के मामले में सजा दिलवाने में सफलता पाई है. इसके अलावा पलामू पुलिस ने एनडीपीएस के एक आरोपी को सजा दिलवाई. पुलिस ने अपने अनुसंधान को तेज किया है और कई बिंदुओं पर कार्य शुरू किया है ताकि अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलवाई जा सके.
2023 में पलामू पुलिस ने 42 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों के पास से पुलिस ने 12 हथियार, 46 गोली समेत भारी मात्रा में अन्य सामग्री को जब्त किया है. पुलिस ने इस दौरान अभियान चला कर चोरी के 55 वाहनों को बरामद किया है, जिसमें 52 मोटरसाइकिल है. विभिन्न मामलों में पुलिस ने 851 आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 59 अवैध हथियार, जबकि दो रेगुलर हथियार बरामद किया है. 2023 में पूरे पलामू जिला में 3321 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं जबकि पुलिस ने 3375 मामलों में अनुसंधान पूरा किया है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने आम लोगों से अपील की कि वह पिकनिक स्पॉट पर मस्ती करने जा रहे हैं लेकिन सावधान भी रहें. किसी भी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस थाना या पिकेट को दें. नए वर्ष में पलामू पुलिस और बेहतर तरीके से काम करेगी, नक्सली एवं अपराध के खिलाफ सख्ती को बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ेंः
नए साल को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, हुडदंगियों से सख्ती से निपटने का निर्देश
धनबाद में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान, नशे में वाहन नहीं चलाने की अपील