पलामू: पुलिस ने ऑटो चालकों से पर अपील की है कि कोई रंगदारी नही दें. रंगदारों के खिलाफ पलामू पुलिस कारवाई करेगी. यह बात पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों के लिए पलामू में स्पेशल ड्राइविंग कैम्प लगाया जाएगा. इस कैम्प के माध्यम सभी का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा. साथ ही साथ ड्राइवरों को आर्थिक मदद भी की जाएगी. सोमवार को पलामू पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत ऑटो चालकों के साथ बातचीत की. इधर, पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने ऑटो चालकों की समस्याओं को सुना.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने रंगदारों को गिरफ्तार कर पूरे शहर में कराई परेड, लोगों से कहा- इन्हें ना दें रंगदारी, पुलिस आपके साथ है
ऑटो चालकों ने एसपी को बताया कि रेलवे पार्किंग में उनसे प्रति तीन घंटे के हिसाब से 60 रुपये वसूला जा रहा है. जबकि कई चौक चैराहों पर पार्किंग की समस्या है. जबकि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए उनसे दलाली स्वरूप हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं. समस्याओं को सुनने के बाद पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सभी ऑटो चालकों से साफ तौर पर अपील की है कि वह किसी को भी रंगदारी नहीं दें. वे चुपचाप उन्हें इसकी सूचना दें, पलामू पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. रेलवे पार्किंग संबंधित मामला में डीआरएम से बातचीत हुई है कोई भी ऑटो चालक 40 रुपये से अधिक पार्किंग चार्ज नहीं दें. उन्होंने बताया कि पुलिस ऑटो चालकों के लिए पलामू में स्पेशल ड्राइविंग कैम्प का आयोजन करेगी. वे खुद इस कैम्प में मौजूद रहेंगे और ऑटो चालकों का लाइसेंस बनवाएंगे.