ETV Bharat / state

पलामू में नवजात बच्चे की मौत, एमएमसीएम पर लापरवाही का आरोप

पलामू में नवजात बच्चे की मौत (Palamu Newborn baby died) पर परिजनों ने एमएमसीएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. प्रसव के कुछ घंटे में ही नवजात की मौत हो गयी. मेडिकल अस्पताल में मौत की वजह कुछ और बताई.

Palamu Newborn died at MMCH accused of negligence
पलामू
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 7:58 PM IST

पलामूः मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रसव के कुछ घंटों के बाद एक नवजात की मौत (Palamu Newborn baby) हो गई है. मौत के बाद परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया (MMCH accused of negligence) है. नवजात की मौत के बाद मृतक के परिजन थाना पहुंचे, हालांकि परिजनों ने थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है.

इसे भी पढ़ें- वेंटिलेटर नहीं मिलने से SNMMCH नवजात की मौत, अस्ताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव

एमएमसीएम में नवजात की मौत के मामले में जानकारी के अनुसार बिहार के गया के रहने वाले अशोक चौधरी की पत्नी कुछ महीने पहले पलामू के लालगढ़ स्थित अपने मायके पहुंची में रह रही थी. सोमवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे MMCH में भर्ती करवाया गया. जहां अशोक चौधरी की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया था. लेकिन मंगलवार की शाम नवजात की मौत हो गई.

पेट में गंदा पानी पीने हुई मौत- MMCH सुप्रिटेंडेंटः पलामू में नवजात बच्चे की मौत को लेकर पिता ने बताया कि पत्नी का सिजेरियन प्रसव हुआ था, नवजात के मौत लापरवाही के कारण हुई है. वो अब बच्चे का अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं. वहीं इस घटना को लेकर MMCH के सुप्रिटेंडेंट डॉ. डीके सिंह ने बताया कि वो फिलहाल दरभंगा में हैं. नवजात की मौत की वजह को उन्होंने कहा कि पेट में ही बच्चे ने गंदा पानी पी लिया थास जिस कारण उसकी मौत हुई है.


मेडिकल स्टाफ ने क्या कहाः MMCH के स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि महिला का फोरसेप डिलीवरी करवाने का प्रयास किया गया था लेकिन महिला द्वारा सहयोग नहीं मिलने के बाद सिजेरियन डिलीवरी करवाया गया. जिस वक्त बच्चे का जन्म हुआ था, उस वक्त उसका ब्रेन डेड और सिर्फ सांसें चल रही थीं. बच्चे ने पेट में ही गंदा पानी पी लिया था, उसे एनआईसीयू में रखा गया, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एमएमसीएच में प्रतिदिन 20 से 25 डिलीवरी होती है, महीने में प्रसव के दौरान एक भी नवजात की मौत नहीं हुई है.

पलामूः मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रसव के कुछ घंटों के बाद एक नवजात की मौत (Palamu Newborn baby) हो गई है. मौत के बाद परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया (MMCH accused of negligence) है. नवजात की मौत के बाद मृतक के परिजन थाना पहुंचे, हालांकि परिजनों ने थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है.

इसे भी पढ़ें- वेंटिलेटर नहीं मिलने से SNMMCH नवजात की मौत, अस्ताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव

एमएमसीएम में नवजात की मौत के मामले में जानकारी के अनुसार बिहार के गया के रहने वाले अशोक चौधरी की पत्नी कुछ महीने पहले पलामू के लालगढ़ स्थित अपने मायके पहुंची में रह रही थी. सोमवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे MMCH में भर्ती करवाया गया. जहां अशोक चौधरी की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया था. लेकिन मंगलवार की शाम नवजात की मौत हो गई.

पेट में गंदा पानी पीने हुई मौत- MMCH सुप्रिटेंडेंटः पलामू में नवजात बच्चे की मौत को लेकर पिता ने बताया कि पत्नी का सिजेरियन प्रसव हुआ था, नवजात के मौत लापरवाही के कारण हुई है. वो अब बच्चे का अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं. वहीं इस घटना को लेकर MMCH के सुप्रिटेंडेंट डॉ. डीके सिंह ने बताया कि वो फिलहाल दरभंगा में हैं. नवजात की मौत की वजह को उन्होंने कहा कि पेट में ही बच्चे ने गंदा पानी पी लिया थास जिस कारण उसकी मौत हुई है.


मेडिकल स्टाफ ने क्या कहाः MMCH के स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि महिला का फोरसेप डिलीवरी करवाने का प्रयास किया गया था लेकिन महिला द्वारा सहयोग नहीं मिलने के बाद सिजेरियन डिलीवरी करवाया गया. जिस वक्त बच्चे का जन्म हुआ था, उस वक्त उसका ब्रेन डेड और सिर्फ सांसें चल रही थीं. बच्चे ने पेट में ही गंदा पानी पी लिया था, उसे एनआईसीयू में रखा गया, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एमएमसीएच में प्रतिदिन 20 से 25 डिलीवरी होती है, महीने में प्रसव के दौरान एक भी नवजात की मौत नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.