ETV Bharat / state

Plamu MP in IPU: पलामू सांसद अंतर संसदीय संघ के अधिवेशन में लेंगे भाग, बहरीन में आयोजित है कार्यक्रम

झारखंड से बीजेपी सांसद विष्णुदयाल राम को बहरीन जाने का मौका मिला है. पलामू के एमपी आईपीयू में देश के और नौ सांसदों के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Plamu MP in IPU
पलामू सांसद विष्णुदयाल राम
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 6:17 PM IST

पलामू: पलामू सांसद विष्णुदयाल राम अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) के 146वें अधिवेशन में भाग लेने के लिए बहरीन गए हैं. बहरीन में 11 से 15 मार्च तक अंतर संसदीय संघ का 146वां अधिवेशन का आयोजन किया गया है. इस अधिवेशन में पलामू सांसद विष्णुदयाल राम भारतीय संसदीय दल की ओर से भाग लेंगे. देश भर के 10 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को इसमें भाग लेने का अवसर मिला है.

यह भी पढे़ंः Palamu MP Vishnu Dayal Ram: सांसद ने कहा- अमृत काल का पहला बजट हुआ है पारित, भारत की अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

टॉप आईपीएस अधिकारी रहे हैं विष्णु दयाल राम: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने अधिवेशन में भाग लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के प्रति आभार प्रकट किया है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम टॉप आईपीएस अधिकारी रहे हैं. झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं. 2014 से विष्णुदयाल राम से पलामू से सांसद हैं.

विष्णुदयाल राम के अलावा ये सांसद हैं शामिलः प्रतिनिधिमंडल में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के अलावा देश के अलग-अलग भागों से सासंदों को शामिल किया गया है. जिसमें सांसद भर्तृहरि महताब, तिरुचि शिवा, पूनम मदान, हिना विजय कुमार गावित, खशा निखिलखडसे, दीया कुमारी, अपराजिता सारंगी, सस्मित पात्रा, डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल शामिल हैं. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम 10 मार्च को ही बहरीन के लिए रवाना हो गए.

लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने किया था चयनः इससे पहले पलामू सांसद विष्णुदयाल राम 142वीं, 143 वीं, 144वीं, 145वीं, अधिवेशन में भाग ले चुके हैं. 2021 में कोविड-19 के कारण अंतर संसदीय संघ का अधिवेशन वर्चुअल तरीके से आयोजित हुई थी. जबकि कोविड 19 काल के बाद स्पेन, इंडोनेशिया के बाली, अफ्रीका के रवांडा में यह अधिवेशन आयोजित हो चुकी है. सभी में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने भाग लिया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अंतर सांसद संघीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि मंडल का चयन किया था.

अंतर सांसद संघीय की स्थापना 1989 में हुई थीः अंतर सांसद संघीय का उद्देश्य विश्वव्यापी संसदीय परिचर्चा और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कार्य करना है. इसकी स्थापना 1989 में हुई थी. इसअधिवेशन में 160 देशों के सांसद और प्रतिनिधि भाग लेते हैं. जिसमें कई तरह के विचारधाराओं का मिलन होता है और चर्चा भी होती है.अधिवेशन वर्ष में दो बार आयोजित होती है.

पलामू: पलामू सांसद विष्णुदयाल राम अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) के 146वें अधिवेशन में भाग लेने के लिए बहरीन गए हैं. बहरीन में 11 से 15 मार्च तक अंतर संसदीय संघ का 146वां अधिवेशन का आयोजन किया गया है. इस अधिवेशन में पलामू सांसद विष्णुदयाल राम भारतीय संसदीय दल की ओर से भाग लेंगे. देश भर के 10 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को इसमें भाग लेने का अवसर मिला है.

यह भी पढे़ंः Palamu MP Vishnu Dayal Ram: सांसद ने कहा- अमृत काल का पहला बजट हुआ है पारित, भारत की अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

टॉप आईपीएस अधिकारी रहे हैं विष्णु दयाल राम: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने अधिवेशन में भाग लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के प्रति आभार प्रकट किया है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम टॉप आईपीएस अधिकारी रहे हैं. झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं. 2014 से विष्णुदयाल राम से पलामू से सांसद हैं.

विष्णुदयाल राम के अलावा ये सांसद हैं शामिलः प्रतिनिधिमंडल में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के अलावा देश के अलग-अलग भागों से सासंदों को शामिल किया गया है. जिसमें सांसद भर्तृहरि महताब, तिरुचि शिवा, पूनम मदान, हिना विजय कुमार गावित, खशा निखिलखडसे, दीया कुमारी, अपराजिता सारंगी, सस्मित पात्रा, डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल शामिल हैं. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम 10 मार्च को ही बहरीन के लिए रवाना हो गए.

लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने किया था चयनः इससे पहले पलामू सांसद विष्णुदयाल राम 142वीं, 143 वीं, 144वीं, 145वीं, अधिवेशन में भाग ले चुके हैं. 2021 में कोविड-19 के कारण अंतर संसदीय संघ का अधिवेशन वर्चुअल तरीके से आयोजित हुई थी. जबकि कोविड 19 काल के बाद स्पेन, इंडोनेशिया के बाली, अफ्रीका के रवांडा में यह अधिवेशन आयोजित हो चुकी है. सभी में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने भाग लिया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अंतर सांसद संघीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि मंडल का चयन किया था.

अंतर सांसद संघीय की स्थापना 1989 में हुई थीः अंतर सांसद संघीय का उद्देश्य विश्वव्यापी संसदीय परिचर्चा और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कार्य करना है. इसकी स्थापना 1989 में हुई थी. इसअधिवेशन में 160 देशों के सांसद और प्रतिनिधि भाग लेते हैं. जिसमें कई तरह के विचारधाराओं का मिलन होता है और चर्चा भी होती है.अधिवेशन वर्ष में दो बार आयोजित होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.