पलामू: पलामू के लेस्लीगंज में जगुआर जवान के आत्महत्या मामले में जैप 8 के डीएसपी, हवलदार मेजर, लाइन बाबू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जवान अनीष के भाई के फर्द बयान के आधार पर पलामू के लेस्लीगंज थाना में एफआईआर दर्ज किया गया. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 लगाई गई है. लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय में बताया कि भाई के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी की गई है. पुलिस मामले में आगे की अनुसंधान कर रही है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल जवान के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम किया.
यह भी पढ़ेंः पलामू में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की नई रणनीति कारगर, गिरफ्तार हो चुके हैं कई टॉप कमांडर
2013 में आईआरबी तीन में अनीष हुए थे भर्तीः पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. अनीष कुमार वर्मा जमशेदपुर के बागबेड़ा के रहने वाला थे. इधर मामले में हवलदार मेजर कमलेश दुबे को निलंबित कर दिया गया है. जबकि डीएसपी के खिलाफ जांच बैठाई गई है. जवान के भाई हरीश वर्मा ने पलामू पुलिस को दिए बयान में कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है डीएसपी, हवलदार मेजर और लाइन बाबू के प्रताड़ना से तंग आ कर उनके भाई ने आत्महत्या की है. मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने मामले में फर्द बयान लिया था और एफआईआर के लिए लेस्लीगंज थाना में भेज दिया है. अनीष कुमार वर्मा 2013 में आईआरबी तीन में भर्ती हुए थे. 2015 से जगुआर में तैनात थे. फरवरी से वह जैप 8 परिसर में स्पेशल प्रमोशन कोर्स का प्रशिक्षण ले रहा थे. उन्हें मेस इंचार्ज बनाया गया था.
टेंट में फंदे से लटकता हुआ मिला था शवः बुधवार को जवान का शव टेंट में फंदे से लटकता हुआ मिला था. आत्महत्या के बाद जवानों ने हंगामा भी किया था और जैप के कई कर्मियों की पिटाई भी की थी. साथी जवान और परिजनों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था. बुधवार की शाम परिजन पलामू पंहुचे थे. जिसके बाद मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया दंडाधिकारी की मौजूदगी में की गई है.