पलामू: कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसे लेकर जिले के सभी सरकारी कार्यालय लॉकडाउन स्थिति में चली गई है.
पलामू के सभी सरकारी कार्यालयों के बाहर कोरोना को लेकर बंद की नोटिस चिपका दी गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति कार्यालय नहीं पहुंचे. पलामू समाहरणालय परिसर में सभी विभागों के कार्यालय है. इसी को ध्यान में रखते हुए समाहरणालय के गेट के पास नोटिस के माध्यम से कार्यालय में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें-धनबादः पूर्व मंत्री बच्चा सिंह और उनके भाई रामाधीर सिंह को एक-एक साल की सजा
सुबह 7 बजे बजेगा सायरन
जनता कर्फ्यू को लेकर कल सुबह 7 बजे एक साथ सभी जगह सायरन बजेगा. इसके लिए पलामू पुलिस ने तैयारी कर ली है.