पलामू: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पलामू डीसी शशि रंजन ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2020 के प्रावधान को लागू करते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- MMCH में खत्म हुआ ऑक्सीजन, 40 से अधिक कोविड-19 के मरीज हैं भर्ती
डीडीसी शेखर जमुआर को मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का वरीय प्रभारी बनाया गया है. जबकि डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो, एसडीएम राजेश कुमार शाह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित प्रकाश और उपनिर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह को डीसी के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया है.
डॉ. अनिल श्रीवास्तव को बनाया गया प्रभारी सिविल सर्जन
डॉ. अनिल श्रीवास्तव को डीसी शशि रंजन ने पलामू का प्रभारी सिविल सर्जन बनाया है. पलामू सिविल सर्जन डॉ. जॉनएफ कैनेडी कोविड 19 पॉजिटिव हैं और गंभीर हालत में पटना में भर्ती हैं.