पलामू: पंजाब नेशनल बैंक के डालटनगंज शाखा बैंक की सीढ़ी पर एक व्यक्ति को लूट लिया है. लूट का शिकार व्यक्ति ऑइल कंपनी के पैसे जमा करने बैंक जा रहा था. इसी क्रम में लूट का शिकार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के मुख्य बाजार की है. ये काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है. जानकारी के अनुसार विशाल कुमार नाम का युवक एक ऑइल कंपनी के करीब 63 हजार रुपये जमा करने पंजाब नेशनल बैंक के डालटनगंज शाखा में जा रहा था. इसी क्रम के बैंक की सीढ़ी पर चढ़ते ही एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और विशाल कुमार को हथियार के बल पर लूट लिया.
इस दौरान अपराधियों ने विशाल कुमार के साथ मारपीट भी की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक सहित फरार हो गए. लूट के बाद विशाल कुमार मेदिनीनगर टाउन थाना पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस पीड़ित व्यक्ति से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर रही है. जबकि इलाके के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. शहर के बाहरी इलाके में चेकिंग बढ़ा दी गई. गौरतलब है कि जिस इलाके में लूट की घटना हुई, वह सबसे अधिक व्यस्तम इलाका है. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में एक लंबे अरसे के बाद इस तरह की लूट की घटना हुई है. 2017-18 में मेदिनीनगर में बैंक खुलने के वक्त में ही एटीएम में जमा करने जा रहे 54 लाख रुपये की लूट हुई थी. उसके बाद 2021 में मुरारी ज्वेलर्स से लाखों के जेवरात की लूट हुई थी.