ETV Bharat / state

Palamu News: उत्तर कोयल नहर से मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी - Jharkhand Crime News

पुलिस को उत्तर कोयल मुख्य नहर से युवक का शव मिला है. परिजनों ने हत्या कर लाश को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Palamu News
उत्तर कोयल नहर से मिला युवक का शव
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 3:32 PM IST

पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चेनैनी गांव के समीप उत्तर कोयल मुख्य नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान हैदरनगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी सिमरसोत गांव निवासी शिवशंकर यादव के एकलौते पुत्र रंजन कुमार यादव (18) के रूप में हुई है. परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: लातेहार के सुगा फॉल में डूबने से पलामू के दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

हत्या कर शव को नहर में फेंका: घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. युवक के पिता शिवशंकर यादव ने पुत्र की हत्या की आशंका जताई है. पिता ने कहा कि मर्डर कर शव को नहर में फेंक दिया गया है.

थाना प्रभारी आजाद ने क्या कहा: हैदरनगर थाना प्रभारी आजाद अंसारी ने बताया कि मृतक रंजन कुमार यादव का वस्त्र उतरी सिमरसोत स्थित झाड़ी से मिला है. उन्होंने बताया कि नहर में इतना जलप्रवाह नहीं है, जिससे शव उतरी सिमरसोत से चेनैनी तक बह कर आ जाए. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बताया कि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है.

घर के लोगों ने लागाए ये आरोप: इधर मृतक के पिता शिवशंकर यादव के अनुसार मंगलवार की दोपहर उनका पुत्र रंजन कुमार यादव सिंचाई पंप की पेंटिंग कर रहा था. इस बीच कुछ युवक उसे साथ लेकर कहीं गए थे. बताया कि उसके बाद से रंजन का कोई सुराग नहीं मिला. अचानक बुधवार की सुबह चेनैनी गांव के समीप उत्तर कोयल मुख्य नहर से उसका शव बरामद हुआ है. एकलौते बेटे की मौत की खबर मिलते उसके घर में कोहराम मच गया. गांव में भी मातम सा माहौल है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चेनैनी गांव के समीप उत्तर कोयल मुख्य नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान हैदरनगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी सिमरसोत गांव निवासी शिवशंकर यादव के एकलौते पुत्र रंजन कुमार यादव (18) के रूप में हुई है. परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: लातेहार के सुगा फॉल में डूबने से पलामू के दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

हत्या कर शव को नहर में फेंका: घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. युवक के पिता शिवशंकर यादव ने पुत्र की हत्या की आशंका जताई है. पिता ने कहा कि मर्डर कर शव को नहर में फेंक दिया गया है.

थाना प्रभारी आजाद ने क्या कहा: हैदरनगर थाना प्रभारी आजाद अंसारी ने बताया कि मृतक रंजन कुमार यादव का वस्त्र उतरी सिमरसोत स्थित झाड़ी से मिला है. उन्होंने बताया कि नहर में इतना जलप्रवाह नहीं है, जिससे शव उतरी सिमरसोत से चेनैनी तक बह कर आ जाए. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बताया कि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है.

घर के लोगों ने लागाए ये आरोप: इधर मृतक के पिता शिवशंकर यादव के अनुसार मंगलवार की दोपहर उनका पुत्र रंजन कुमार यादव सिंचाई पंप की पेंटिंग कर रहा था. इस बीच कुछ युवक उसे साथ लेकर कहीं गए थे. बताया कि उसके बाद से रंजन का कोई सुराग नहीं मिला. अचानक बुधवार की सुबह चेनैनी गांव के समीप उत्तर कोयल मुख्य नहर से उसका शव बरामद हुआ है. एकलौते बेटे की मौत की खबर मिलते उसके घर में कोहराम मच गया. गांव में भी मातम सा माहौल है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.