पलामूः सेंट्रल जेल के एक कैदी की रिम्स में मौत हो गई है. मृतक का नाम किसलय सिंह है पलामू के मनातू का रहने वाला था. दरअसल किसलय सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार था. वह पैरालाइज हो गया था और उसे बीपी की भी समस्या थी. तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया था. एमएमसीएच में डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स में इलाज के क्रम में किसलय सिंह की मौत हो गई.
किसलय सिंह पर टीएसपीसी के नक्सली होने का आरोप था. किसलय सिंह पलामू के मनातू थाना में दर्ज एफआईआर 53/21 का आरोपी था और इसी मामले में जेल गया था. मौत के बाद जेल प्रबंधन ने परिजनों को जानकारी दे दी है. किसलय सिंह कई महीनों से जेल में बंद था. पलामू सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने मौत की पुष्टि की है और बताया है कि वह बीमार था. रिम्स में ही उसका पोस्टमार्टम किया जाना है, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
किसलय सिंह पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का सदस्य होने का आरोप था. उसके ऊपर लिए कई हिंसक घटनाओं को अंजाम देने का भी आरोप था. मिली जानकारी के अनुसार किसलय सिंह को जेल से बाहर निकलने के बाद टीएसपीसी का एरिया कमांडर बनाया जाना था. मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि किसलय का संबंध टीएसपीसी से रहा है, जबकि कई अन्य आपराधिक घटनाओं का भी आरोपी रहा है. किसलय सिंह मनातू थाना क्षेत्र के गावहीं गांव का रहने वाला था.
ये भी पढ़ेंः टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के कुलेश्वर यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप
ये भी पढ़ेँः टीएसपीसी नक्सली संगठन के दो सबजोनल कमांडर सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, कई अमेरिकन हथियार भी बरामद
ये भी पढ़ेंः लोहरदगा में टीएसपीसी का हार्डकोर उग्रवादी और अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद