ETV Bharat / state

Palamu News: मन की बात के 100वें एपिसोड का जश्न, गरीब छात्र को गोद लेकर कारोबारी उठाएंगे पढ़ाई की जिम्मेदारी- पलामू सांसद - jharkhand news

पलामू में पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड पूरा होने पर गरीब छात्र को गोद लिया जाएगा. पलामू सांसद बिष्णुदयाल राम ने कारोबारियों के साथ बैठक के बाद इस बात की जानकारी.

बिष्णुदयाल राम
बिष्णुदयाल राम
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 2:17 PM IST

बिष्णुदयाल राम, पलामू सांसद

पलामू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वां एपिसोड पूरा होने पर पलामू के कारोबारी गरीब छात्र को गोद लेंगे और उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएंगे. पलामू सांसद बिष्णुदयाल राम ने पलामू के कारोबारियों के साथ बैठक किया है. बैठक के बाद गोद लेने का निर्णय हुआ है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में अंतिम सांसें गिन रहे नक्सली संगठन, जानिए सुरक्षाबलों ने कैसे रचा चक्रव्यूह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर पलामू सांसद बिष्णुदयाल राम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. सांसद ने बताया कि पलामू के कारोबारियों के साथ उन्होंने बैठक की है. इस बैठक में मन की बात के 100वां एपिसोड पूरा होने पर सभी कारोबोरियों ने मिलकर एक निर्णय लिया है. कारोबोरी गरीब छात्र को गोद लेंगे और उसकी पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे.

सांसद ने कहा कि एक सर्वे में यह बात निकलकर सामने आई है कि मन की बात सुनने के बाद 54 प्रतिशत लोगों के जीवन में बदलाव आया है. 96 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के मन की बात को जानते हैं जबकि 23 करोड़ लोग इसे नियमित रूप से सुनते हैं. मन की बात सुनने वाले 59 प्रतिशत से भी अधिक लोगों ने सरकार पर भरोसा जताया है, जबकि दर्शकों का भावनात्मक जुड़ाव भी इससे हुआ है.

47 जगहों पर सांसद करा रहे कार्यक्रम: पलामू सांसद ने कहा कि मन की बात के 100वें एपिसोड पूरा होने के उपलक्ष में उनके स्तर से 47 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शनिवार की देर शाम सौ बैलून छोड़ा जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कारोबारी शामिल रहेंगे. साथ ही मौके पर दीपोत्सव का भी आयोजन किया जाना है. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का 100 वां एपिसोड ऐतिहासिक है. मन की बात का कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुई थी, जो 11 विदेशी भाषा सहित 52 भाषाओं मे प्रसारित किया जाता है. पीएम का यह कार्यक्रम काफी लोकप्रिय है, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शिरकत कर चुके हैं.

पलामू सांसद ने कहा कि मन की बात कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. एक भी एपिसोड में राजनीति की बात नहीं हुई है. पलामू के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100-100 जगहों पर मन की बात प्रसारित की जाएगी.

बिष्णुदयाल राम, पलामू सांसद

पलामू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वां एपिसोड पूरा होने पर पलामू के कारोबारी गरीब छात्र को गोद लेंगे और उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएंगे. पलामू सांसद बिष्णुदयाल राम ने पलामू के कारोबारियों के साथ बैठक किया है. बैठक के बाद गोद लेने का निर्णय हुआ है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में अंतिम सांसें गिन रहे नक्सली संगठन, जानिए सुरक्षाबलों ने कैसे रचा चक्रव्यूह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर पलामू सांसद बिष्णुदयाल राम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. सांसद ने बताया कि पलामू के कारोबारियों के साथ उन्होंने बैठक की है. इस बैठक में मन की बात के 100वां एपिसोड पूरा होने पर सभी कारोबोरियों ने मिलकर एक निर्णय लिया है. कारोबोरी गरीब छात्र को गोद लेंगे और उसकी पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे.

सांसद ने कहा कि एक सर्वे में यह बात निकलकर सामने आई है कि मन की बात सुनने के बाद 54 प्रतिशत लोगों के जीवन में बदलाव आया है. 96 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के मन की बात को जानते हैं जबकि 23 करोड़ लोग इसे नियमित रूप से सुनते हैं. मन की बात सुनने वाले 59 प्रतिशत से भी अधिक लोगों ने सरकार पर भरोसा जताया है, जबकि दर्शकों का भावनात्मक जुड़ाव भी इससे हुआ है.

47 जगहों पर सांसद करा रहे कार्यक्रम: पलामू सांसद ने कहा कि मन की बात के 100वें एपिसोड पूरा होने के उपलक्ष में उनके स्तर से 47 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शनिवार की देर शाम सौ बैलून छोड़ा जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कारोबारी शामिल रहेंगे. साथ ही मौके पर दीपोत्सव का भी आयोजन किया जाना है. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का 100 वां एपिसोड ऐतिहासिक है. मन की बात का कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुई थी, जो 11 विदेशी भाषा सहित 52 भाषाओं मे प्रसारित किया जाता है. पीएम का यह कार्यक्रम काफी लोकप्रिय है, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शिरकत कर चुके हैं.

पलामू सांसद ने कहा कि मन की बात कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. एक भी एपिसोड में राजनीति की बात नहीं हुई है. पलामू के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100-100 जगहों पर मन की बात प्रसारित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.