पलामूः वर खोज तो सुनी ही होगी. वह परंपरा और जिम्मेदारी, जिसमें घर वाले बेटी के ब्याह के लिए अच्छे वर की खोज करते हैं. लेकिन पलामू जिला प्रशासन ने वह मिसाल पेश की है, जो दूसरे भी समझें तो देश की तमाम बेटियों का भविष्य सुधर सकता है. पलामू में बालिका गृह में रह रही लड़की के लिए तब यही बाबुल का घर बन गया, जब प्रशासन ने लड़की के लिए योग्य वर ढूंढ़ा और उसकी शादी कराई.
सामूहिक विवाह और कन्यादान के बारे में तो कई बार सुना होगा. लेकिन पलामू बालिका गृह और अन्य अधिकारियों ने वहां रह रही लड़की के लिए वर ढूंढ़कर और उसकी शादी करवाकर मिसाल पेश की है. दरअसल, पलामू के पाटन की रहने वाली रिया नाम की लड़की को 2019 के शुरुआती महीनों में रांची के इलाके से बाल संरक्षण आयोग की टीम ने रिकवर किया था. बाद में लड़की को पलामू बालिका गृह में लाया गया, उसके बाद से रिया पलामू बालिका गृह में रह रही थी.
लड़का बालिका गृह के गार्ड का रिश्तेदारः शादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रशासनिक तंत्र ने पहल करते हुए शादी करवाई. जिस लड़के से शादी हुई है वह बालिका गृह के गार्ड का रिश्तेदार है.