पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) में ऑक्सीजन प्लांट जल्द काम करना शुरू देगा. ऑक्सीजन प्लांट के लिए मैनिफोल्ड का काम लगभग पूरा हो चुका है. एमएमसीएच में पहले चरण में 100 बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो रहा है, दूसरे चरण में 100 और तीसरे चरण में 300 बेड का ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएगा. फिलहाल 100 बेड का ऑक्सीजन प्लांट ग्रीन ग्रेस नाम की कंपनी तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कहीं कोरोना मरीज लौटाए जा रहे, कहीं अस्पताल को उद्घाटन और मरीज का इंतजार
क्या बोले डीसी शशि रंजन
एमएमसीएच में एक ऑक्सीजन प्लांट का फिल्टर तैयार किया जा रहा है. एक एनएचएआई और जबकि एक आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा है. पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि 100 बेड का फिलहाल तैयार हो रहा है, उसके बाद एनएचएआई और डीएमएफटी फंड से ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएगा. अगले 10 से 15 दिनों में 150 बेड़ो में प्लांट के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जाएगी.