पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म हो गया है. हॉस्पिटल में 40 से अधिक कोविड-19 के मरीज भर्ती है. जिन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है. ईटीवी भारत ने MMCH के कोविड-19 वार्ड का जायजा लिया. ऑक्सीजन खत्म होने के बाद मरीज के परिजन सकते में आ गए हैं. करीब पांच मरीजों को ही ऑक्सीजन मिल पा रहा है. ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर वार्ड में नीचे रखे हुए थे.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर यूपी में शुरू हो जाएगी ऑक्सीजन सप्लाई, बोकारो में रैक टूटने से ठप हो गया था काम
नहीं मिल पा रहा ऑक्सीजन
एक कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के परिजन ने बताया कि ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. ऑक्सीजन मांगने पर डांट कर भगा दिया जा रहा है. एक और मरीज के परिजन ने बताया कि ऑक्सीजन खत्म हो गया है. जब आएगा तब मरीजों को दिया जाएगा. उनके मरीज का ऑक्सीजन लेवल 70 के पास है, उन्हें जल्द ऑक्सीजन देने की जरूरत है, मरीज हांफने लग रहा है.
DCC समेत टॉप अधिकारी मेडिकल कॉलेज में कर रहे कैंप
ऑक्सीजन खत्म होने के बाद डीडीसी शेखर जमुआर, अस्पताल अधीक्षक केएन सिंह, डीपीएम दीपक कुमार कैंप कर रहे हैं डीडीसी ने बताया कि रांची से ऑक्सीजन मंगवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि लातेहार और गढ़वा से समन्वय बनाया गया है. ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं होगी.