पलामू: जिले में सभी लाइसेंसी हथियार को थानों में जमा करने का फरमान जारी किया गया हैं. 8 से 15 मार्च के बीच सभी को हथियार जमा कर देना है. पलामू जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को लेकर फरमान जारी किया है. इससे पहले थाना स्तर पर सभी हथियारों की जांच की भी प्रक्रिया चल रही है.
आर्म्स मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी हथियार को संबंधित थानों में जमा करने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं, इस मामले में डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने भी एक आदेश जारी किया है. लाइसेंसी हथियार थाना में आदर्श आचार संहिता रहने तक जमा रहेगा.
बता दें कि पलामू रांची के बाद दूसरा सबसे बड़ा जिला है, जहां 1713 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है. 2017 तक लोगों के पास पुलिस और सुरक्षबलों से अधिक हथियार थे. 2017 तक पलामू में 6066 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार था. जबकि पुलिस और सुरक्षाबलों की संख्या 5000 के करीब थी. प्रशासन ने अभियान चला कर 4400 से अधिक हथियारों के लाइसेंस को रद्द कर दिया था. उस दौरान पलामू में झारखंड में सबसे अधिक लाइसेंसी हथियार के धारक थे.
पलामू में हथियार का लाइसेंस का औसत राष्ट्रीय औसत से भी अधिक था. सबसे अधिक पलामू प्रमण्डलीय मुख्यालय मेदिनीनगर 3434 के पास हथियार था. वर्तमान में पलामू में 1713 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार, जबकि मेदिनीनगर में लगभग 800 लोगों के पास हथियार है.