पलामूः झारखंड बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान में झारखंड और बिहार में तैनात सीआरपीएफ और अन्य बल लगाया जाएंगे. पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को पलामू के हरिहरगंज में इंटरस्टेट बैठक हुई.
इसे भी पढ़ें- पलामू में 90 प्रतिशत पंचायत है नक्सल प्रभावित, जानिए पुलिस की क्या है तैयारी
पलामू में पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू होगा. इसको लेकर इंटरस्टेट बैठक हुई. इस बैठक में पलामू, चतरा, बिहार के गया और औरंगाबाद के टॉप पुलिस अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में आपसी समन्वय बनाकर झारखंड बिहार सीमा पर बड़ा नक्सल अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस बैठक में इंटरस्टेट बॉर्डर पर 09 जगहों पर इंटरस्टेट चेक पोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया है.
दो राज्यों के पुलिस अधिकारियों की इंटरस्टेट बैठक करीब 4 घंटे तक चली. इस बैठक में दोनों राज्यों की पुलिस ने नक्सलियों और अपराधियों की सूची को साझा किया. गया केीपुलिस ने फरार अपराधियों की सूची पलामू पुलिस को सौंपी है. दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर नक्सल और उनके समर्थकों की सूची को तैयार किया है. जिसके बाद उनको टारगेट कर अभियान शुरू किया है. पलामू में पंचायत चुनाव को लेकर दोनों राज्यों के अधिकारी एक दूसरे से समन्वय बनाकर काम करेंगे.
जिला में इसको लेकर कई थाना जिसमें हरिहरगंज, पिपरा, नौडीहा बाजार, मनातू के इलाके में थाना प्रभारी एक दूसरे के संपर्क में हैं. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारी ने कई योजना तैयार किया है. जिससे इस दौरान असामाजिक तत्वों को चुनाव प्रक्रिया से दूर रखा जाए और शांतिपूर्ण तरीके से जिला में मतदान कार्य संपन्न कराया जाए.