पलामूः कोरोना मरीजों की ऑनलाइन निगरानी हो रही है. ऑनलाइन पढ़ाई की तरह ही पलामू में कोविड 19 मरीजों का इलाज हो रहा है. यहां फोन कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से संक्रमितों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पोस्ट कोरोना मरीजों के लिए मोबाइल एप लांच, निःशुल्क मिलेगी टेलीमेडिसिन की सुविधा
कोविड 19 के काल में डिजिटल युग का नया अवतार निकल कर सामने आया है. कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है. लेकिन अब कोरोना मरीजों की ऑनलाइन निगरानी और ऑनलाइन संक्रमितों का इलाज शुरू हुआ है. पलामू में कोविड 19 संक्रमितों का आंकड़ा 900 से अधिक हो गया है. संक्रमितों में एक दर्जन को ही इलाज के लिए हॉस्पीटल में भर्ती होना पड़ा है, बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है. होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के इलाज के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है. फोन कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से संक्रमितों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है.
प्रखंड और जिला स्तर पर बनाया गया है कंट्रोल रूमः पलामू में कोरोना संक्रमितों की निगरानी फोन और वीडियो कॉल से हो रही है. इसको लेकर कोविड 19 संक्रमितों के इलाज के लिए पलामू में प्रखंड और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन संक्रमितों को तीन बार कॉल किया जाता है और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जाती है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Medinirai Medical College and Hospital) के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर के कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी ने बताया कि प्रतिदिन में मरीजों का कॉल करते हैं और उनका हालचाल जानते हैं. हालत गंभीर होने की स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाता है. कंट्रोल रूम के माध्यम से ही और संक्रमितों को दवा दी जा रही है. एमएमसीएच से प्रतिदिन 200 से अधिक संक्रमित को कॉल जाता है.
कोरोना संक्रमितों की ऑनलाइन काउंसिलिंगः पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोविड 19 के संक्रमित पर सहिया और अन्य माध्यम से ग्रामीण इलाकों में निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए चार डॉक्टर तैनात किए गए हैं, ये डॉक्टर्स वीडियो कॉल के माध्यम से स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमित होने के बाद लगातार सात दिन विभिन्न माध्यम से निगरानी रखी जाती है. पलामू में बेहद ही कम संक्रमितों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में कोरोना संक्रमण बढ़ा! इंटरस्टेट बॉर्डर पर नहीं हो रहा कोविड 19 टेस्ट
अब तक 352 संक्रमित हुए रिकवरः पलामू में ऑनलाइन काउंसलिंग और निगरानी के माध्यम से कोविड 19 की तीसरी लहर में 352 लोग ठीक हुए हैं. पलामू में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 से अधिक हो गया था. पिछले तीन दिनों से संक्रमितों की संख्या घटी है. किसी भी संक्रमित को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी है.