पलामूः जिले में कोरोनो का एक और मरीज ठीक हुआ है. पलामू में कोरोनो से ठीक होने वालों की संख्या 17 हो गई है, जबकि गुरुवार को एक और कोरोनो का मरीज मिला है. कोरोना से ठीक हुए मरीज को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के डेडीकेटेड कोविड केयर से गुरुवार को घर भेजा गया.
पलामू सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी, डीपीएम दीपक कुमार ने ठीक हुए मरीज को फल और उपहार दे कर घर भेजा. वह 17 मई को महाराष्ट्र से पलामू पंहुचा था.
और पढ़ें- साहिबगंज: हजारों एकड़ में लगे मकई के पौधे को बांग्लादेशी कीड़ा ने किया चट, किसान लगा रहे मदद की गुहार
पलामू में निकला एक कोरोनो पॉजिटिव
पलामू में गुरुवार को एक कोरोनो पॉजिटिव निकला है. वह मेदिनीनगर के आस-पास के इलाके का रहने वाला है. वह दिल्ली से पलामू लौटा था, उसके बाद वह क्वॉरेंटाइन में था. कोरोनो पॉजिटिव निकलने के बाद उसका इलाज शुरू हो गया है. पलामू में अब तक 26 कोरोनो पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 17 ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 9 अभी भी पॉजिटिव हैं.