पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत बरडीहा गांव के पास गिट्टी लोड खड़ी हाइवा में पीछे से ईंट लदे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ईंट से लदे हाइवा में आग लग गई और ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई.
ये भी देखें- 24 घंटे बाद भी तालाब से नहीं निकला युवक का शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने CO को घेरा
जानकारी के अनुसार, जपला दगंवार मुख्य पथ के बरवाडी गांव के पास गिट्टी लोड हाइवा सड़क किनारे खड़ी थी. ईंट लोड हाइवा ने उसमे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से ईंट लोड हाइवा में आग लग गई. जिसमें ड्राइवर जिंदा जल गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर का शव निकला इस दौरान काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल मृतक ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है.