पलामूः जिले के छत्तरपुर नगर पंचायत क्षेत्र से सटे हेसला गांव में तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. इस घटना में छत्तरपुर के मंदेया गांव निवासी चालक निरंजन पासवान की भरे पानी के तालाब में दबकर दर्दनाक मौत हो गई. सब इतनी जल्दी हुआ कि ट्रैक्टर चला रहा निरंजन संभाल भी नहीं पाया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर पीएमसीएच भेज दिया है.
और पढ़ें- सांस लेने में तकलीफ के बाद गृहमंत्री अमित शाह एम्स में दोबारा भर्ती
दूसरी घटना नौडीहा बाजार और नामुदाग पथ पर हुई जहां ऑटो और लूना के बीच टक्कर में ऑटो पलट गया, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.