पलामू: छतरपुर के मसिहानी गांव स्थित पंचायत सचिवालय में संचालित इलाहाबाद बैंक में घुसकर बैंक लूटने का प्रयास कर रहे पांच लुटेरों में एक को छतरपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़ा गया लुटेरा पहले भी चोरी और लूट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार लुटेरा बबलू पासवान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अमही पासवान टोला गांव का रहने वाला है.
बैंक में लूटपाट की कोशिश की थी
छतरपुर डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि 19 फरवरी की रात छतरपुर थाना अंतर्गत बटाने मोड़ के पास एनएच-98 पर वाहन चालकों से लूटपाट करने के क्रम में वाहन चालकों और अपराधियों के बीच झड़प हुई थी. इसकी सूचना पर प्रभारी थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार सिंह के सहायक अवर निरीक्षक नसीमुद्दीनअहमद खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि कुछ ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और एक अपराधी को पकड़ रखा है.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक एसपी के नए आदेश से पुलिसवालों में हड़कंप, हर जगह हेलमेट में दिख रहे कानून के रखवाले
आक्रोशित थे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ घंटों से लोगों ने उसे पकड़ कर रखा है. ग्रामीणों ने बताया कि अपराधियों ने जपला रोड में भी वाहन चालकों से लूटपाट किया जा रहा था. इसी क्रम में खेंद्रा घाटी और उषा पेट्रोल पंप के पास भी वाहन चालकों से मोबाइल और नगद रुपए की लूटपाट की गई थी. गिरफ्तार अपराधी ने यह भी स्वीकार किया कि 16 फरवरी की रात इलाहाबाद बैंक में लूटपाट की कोशिश की थी.