पलामू: मेदिनीनगर औरंगाबाद मार्ग पर छत्तरपुर थाना क्षेत्र के गौलक्ष्मी के पास वृद्ध महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. 65 वर्षीय वृद्ध महिला की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल चालक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र कुन्द्री गांव निवासी जयप्रकाश कुमार (18) जख्मी हो गया. सड़मा, तेनुडीह गांव निवासी पार्वती देवी की इलाज के लिए जाने के क्रम में मौत हो गई, जबकि, बाइक सवार जयप्रकाश कुमार को मामूली चोट आई है.
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर शाम की है. बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला राशन लेने के लिए छत्तरपुर डीलर के पास जा रही थी. इसी बीच रास्ते पार करने के दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हालांकि, बाइक चालक ने बचाने का प्रयास किया लेकिन बाइक की गति तेज होने से वृद्ध को बचा नहीं पाया और बाइक की चपेट में आने से पार्वती देवी बुरी तरह घायल हो गई.
वहीं बाइक सवार भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना परिजनों को दी गई और घायल वृद्ध महिला को छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में ही वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-ट्रैक्टर परेड समय से पहले शुरू हुई, भड़काऊ भाषण दिए गए : दिल्ली पुलिस
आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर सुबह महेंद्रा पेट्रोल पंप स्थित एनएच 98 मुख्य पथ को जाम कर दिया. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर अंचलाधिकारी राकेश कुमार तिवारी, छतरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने जामस्थल पहुंचकर मृतक के परिजनों को वृद्धा पेंशन, आवास का आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. नगर पंचायत क्षेत्र में शासन और प्रशासन की तरफ से गति सीमा का होडिंग बोर्ड लगाए जाने के बावजूद भी दुर्घटना पर नियंत्रण नहीं है.