पलामू: पलामू के नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी पर एनएच-98 पर कार सवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग और एक ड्राइवर का अपहरण कर लिया. बुजुर्ग मिथिलेश प्रसाद बिहार के औरंगाबाद जबकि ड्राइवर सरवन प्रजापति छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार मिथिलेश प्रसाद अपने दामाद के यहां एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे. शादी समारोह से भाग लेकर मिथिलेश प्रसाद अपनी पत्नी रीता देवी के साथ कार से औरंगाबाद लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें: ब्लैक, व्हाइट के बाद अब येलो फंगस का भी खतरा, रिपोर्ट में जानें अंतर और उपचार का तरीका
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर लौटने के दौरान कंडा घाटी के पास मिथिलेश प्रसाद की कार सामने से आ रही एक कार से टक्कर होने से बच गई. बाद में सामने से आ रही कार ने मिथिलेश प्रसाद और ड्राइवर को कार से खींचकर बाहर निकाला और अपने साथ बैठा कर दोनों को लेकर चले गए. घटनास्थल के पास मौजूद लाइन होटल वाले ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. विश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों के अपहरण के बाद अभी तक किसी के भी परिजनों को फिरौती के लिए फोन नहीं आया है. मिथिलेश प्रसाद की पत्नी ने किसी भी व्यक्ति से दुश्मनी नहीं होने की बात पुलिस को बताई है.