बगोदर, गिरिडीह: दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान इस बार पुरानी संस्कृति देखने को मिलेगी. इस बार ढोल की थाप पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाली जाएगी. इसके अलावा दिन के उजाले में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़भाड़ भी नहीं लगेगी और न ही किसी तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सभी कार्यक्रम सरकार के गाइडलाइन के तहत किए जाएंगे.
बगोदर थाना परिसर में बुधवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में निर्णय लेते हुए प्रखंड के सभी पूजा कमेटी के पदाधिकारियों को उपरोक्त निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया. प्रशासन ने दो टूक कहा कि कोरोना काल को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन का पालन करना सभी का न सिर्फ दायित्व बल्कि कर्त्तव्य भी बनता है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में दम घुटने से चार लोगों की मौत, एक परिवार के हैं तीन लोग
वहीं बैठक में बगोदर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, बेको पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अटका पूजा समिति के अध्यक्ष सहदेव प्रसाद सहित और बालक पूजा समिति के पदाधिकारी शामिल रहे.