पलामू: झारखंड का कुख्यात डॉन अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अमन साव को पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद चाईबासा से पलामू सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है. बुधवार की देर शाम अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- डॉन अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल में किया जाएगा शिफ्ट, मुलाकातियों पर रहेगी खास नजर
अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल के स्पेशल सेल में रखा गया है. जहां सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी. अमन साव स्पेशल सेल में अकेले रहेगा. कुछ दिनों पहले पुलिस मुख्यालय की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया था कि अमन साव को किसी भी जेल में तीन महीने से अधिक समय तक नहीं रखा जाएगा. करीब 11 महीना पहले अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल से चाईबासा शिफ्ट किया गया था. उससे पहले अमन साव की ओर से पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक को धमकी दी गई थी. पूरे मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर भी दर्ज है.
अमन साव एनआईए के कई मामलों का आरोपी है. झारखंड के विभिन्न इलाकों में 70 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं. अमन साव पर पलामू, लातेहार, हजारीबाग, रांची, रामगढ़, धनबाद समेत कई इलाकों में एफआईआर दर्ज है. अमन साव पर पलामू में रेलवे के थर्ड लाइन बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगने का भी आरोप है.
अमन साव के पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किए जाने के बाद से इलाके में पुलिस ने भी सुरक्षा को बढ़ा दी है. सेंट्रल जेल के बाहर अतिरिक्त पुलिस अधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है. सेंट्रल जेल में आने जाने वाले एक-एक व्यक्ति की मॉनिटरिंग की जा रही है. मुलाकातियों का पूरा बायोडाटा तैयार किया जा रहा है.