पलामूः कोरोना ने धार्मिक आयोजन पर भी प्रभाव डालना शुरू कर दिया है. पलामू में रामनवमी के दौरान महावीर नवयुवक दल जुलूस नहीं निकालेगा. महावीर नवयुवक दल जनरल की बैठक शुक्रवार को पलामू में हुई, बैठक में कोरोना को देखते हुए जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया. प्रशासन पहले ही सांकेतिक रामनवमी मनाने का आग्रह किया था.
और पढ़ें- चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया सर्च अभियान, 5 किलो का डायरेक्शनल बम समेत कई सामान बरामद
पलामू में 1934 से रामनवमी का जुलूस निकल रहा है, इतिहास में दूसरी बार पलामू में रामनवमी का जुलुस नहीं निकलेगा. 2001 में बिजली हादसे के बाद जुलूस नहीं निकला था, इस हादसे में लगभग तीन दर्जन लोगों की मौत हुई थी. 2001 के बाद 2020 में कोरोना के कारण जुलूस नहीं निकेलगा.
प्रतिकात्मक रूप से पांच झंडों के साथ निकलेगी यात्रा
महावीर नवयुवक दल की बैठक में रामनवमी के दौरान प्रतीकात्मक रूप से पांच झंडों के साथ यात्रा निकालने की सहमती बनी. सभी मंदिरों को भव्य रूप से सजाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महावीर नवयुवक दल के जेनरल दुर्गा जौहरी ने की. रामनवमी कमिटी कोरोना को लेकर लोगो को जागरूक भी करेगी.