पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बीसफुटा पुल के पास 5 जून को लाखों की दवा जब्त की गई थी. इस दौरान 8 लाख रुपये भी बरामद हुए थे. मौके से पुलिस ने पांच दवा कारोबारियों को भी हिरासत में लिया था. पूरे मामले की जांच का जिम्मा ड्रग इंस्पेक्टर को दिया गया था. लेकिन मामले में चार दिन बीत जाने के बावजूद कोई अस्पष्ट निर्णय नहीं निकला है.
ये भी पढ़े- पलामू: मानक के अनुसार नहीं हो रही थी दवाओं की सप्लाई, पांच कारोबारी पुलिस हिरासत में
घटना के दिन ही छोड़ दिया गया
दवा कारोबारियों को घटना के दिन ही छोड़ दिया गया था जबकि किसी भी दवा कारोबारी के पास दवाओं के कोई कागजात नहीं थे. उस दौरान जांच में यह पाया गया था कि कई दवाएं जो गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान दी जाती हैं उन दवाओं का मानक के अनुसार ट्रांसपोर्ट नहीं हो रहा था. अब मामले में ड्रग और कॉस्मेटिक एक्ट के तहत विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. ड्रग इंस्पेक्टर मोहम्मद अबरार ने बताया कि मामले में विभिन्न धाराओं में कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
24 घंटे की दी गई थी मोहलत
5 जून को ही कारोबारियों को जब्त दवा के कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. फिर ड्रग इंस्पेक्टर ने उन्हें 24 घंटे की मोहलत दी थी. 24 घंटे के बाद भी दवा के संबंध में कारोबारी कोई सबूत पेश प्रस्तुत नहीं कर पाए. डीआई के अनुसार जो कागजात व्यवसाई दिखा रहे हैं वे कच्चे बिल हैं. मामले में 4 दिन बीत जाने के बाद थाने की जगह अब कोर्ट में एफआईआर की तैयारी चल रही है.